कोविड-19 के बढते केस के कारण नेपाल का कपिलवस्तु ज़िला 18 मई तक सील

सिद्धार्थनगर। भरतीय सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु ज़िले को 18 मई तक सील कर दिया गया है। सोमवार को कपिलवस्तु सुरक्षा समिति की एक आवश्यक बैठकमे यह निर्णल लिया गया है। जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल तादाद अब 21  हो गयी है।

जिले में नए मामले आने से हड़कंप मच गया है।कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को बुटवल स्थित कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कपिलवस्तु में जिन नए दस संक्रमित व्यक्तियों की पहचान है वो सभी क्वारंटीन में थे ,जो हाल ही भारत से आये थे.

मिली जानकारी के अनुसार यशोधरा गांव पालिका में आठ व्यक्ति और बुद्धभूमि नगर पालिका में दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी को बुटवल रेफर कर दिया गया है।

कपिलवस्तु जिले में ज़रूरी सामानों की खरीदारी के समय मे भी बदलाव किया गया है। बाजार अब सुबह 07 बजे 09बजे तक खुलेगें।इससे पहले सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम 04 बजे से 06 बजे तक खुले रहते थे। नेपाल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 134 हो गयी है। उपचार के उपरांत 33 संक्रमित व्यक्ति  ठीक भी हुए हैं।