खड्डा में प्रधान पर आशा कर्मी को पीटने का आरोप

 कुशीनगर। सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को करोना फाइटर बताकर सम्मानित करने की सीख के बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार, मारपीट की घटनाएँ सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना खड्डा ब्लाक के गांव हथिया में सामने आयी है. क्वारंटीन सेंटर में न रहकर घर पर रहने की रिपोर्ट किये जाने से नाराज गांव के प्रधान और उनके लोगों ने आशा बिंदु देवी व उनके बेटे को पीट दिया.

बिंदु देवी ने घटना के बारे में ने खड्डा पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार ग्राम सभा हथिया में आशाकर्मी बिंदु देवी ने गांव में बाहर से आए लोगों की सूचना विभाग को दी थी. इस सूचना में बताया गया था कि सुनील यादव क्वारंटीन सेंटर के बजाय अपने घर में रह रहा है.

बिंदु देवी का आरोप है कि इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान ने दूसरे के मोबाइल फोन से रविवार को उन्हें अपशब्द कहे. जब वह इस बारे में पूछने गईं तो ग्राम प्रधान उन्हें और उनके बेटे को पीटा. आशा कर्मी ने गांव के ही हेमंत, मुख्तियार, श्यामदेव, इंद्रासन के विरूद्ध खड्डा पुलिस को तहरीर दी है.