गन्ने के खेत में मरा मिला गैंडा

कुशीनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से सटे त्रिवेणी नहर के पास गन्ने के खेत में आज एक गैंडा  दो दिन पहले यूपी-विहार के सीमावर्ती इलाके में देखा गया था.

मृत गैंडा मादा है. मंगलवार को कुशीनगर से सटे विहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल के भेड़िहारी क्षेत्र के समीप गन्ने के खेत में उसका शव मिला. यह मादा गेंडा नेपाल के चितवन प्राणी उद्यान से भारतीय क्षेत्र में पहुंची थी.

गैंडा की मौत की खबर मिलने पर वन विभाग के अधिकारी पशु चिकित्सकों के साथ मइके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी. गैंडा के सींग सहित सभी अंग सुरक्षित है.

वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि यह गैंडा यूपी के सोहगीबरवा व बाल्मीकि नगर क्षेत्र के ग्रास लैंड में विचरण कर रहा था. प्रथम दृष्टया इसकी मौत स्वभाविक लगती है इसके शरीर पर किसी भी प्रकार के जख्म के निशान नहीं है किंतु इसके सैंपल को लेकर गहन बायोलॉजिकल जांच के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली और पटना भेजा जा रहा है. जांच उपरांत ही इसके मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा वैसे विभाग अन्य कई बिंदुओं से जांच में जुटा है.