पीस कमेटी की बैठक में ईद को सादगी से मनाने की अपील

कुशीनगर। रमजान व ईद पर्व के मद्देनजर गुरूवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार स्थित किसान इंटर कालेज में पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी कप्तानगंज अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ईद को पूरी सादगी के साथ सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए घर पर रहते हुए मनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में  उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ईद को घर रहते हुए मनाने की जो एडवाइजरी जारी है उसी का पालन करना है। उससे इतर कुछ भी नहीं करने की गाइडलाइन जारी है।  उन्होने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। इससे बचाव ही एक मात्र तरीका है। कोरोना की लड़ाई में आप सभी लोग योद्वा बनकर लड़े। थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय ने कहा कि हर हाल में सोसल डिस्टेसिंग का पालन करना है। इस महामारी में आप और हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। सभी मुसलमान भाई घर पर रह कर नमाज अदा करेंगे। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न ही फैलने दे क्योंकि इसपर नजर रखी जा रही है। इसका पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित होना चाहिए। अगर किसी ने आराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर जिपंस व हियुवा अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना, मथौली चैंकी इंचार्ज भगवान सिंह, उप निरीक्षक महेन्द्र यादव, हाफिज जैनुद्दिन, शैदुल्लाह, असमोहम्मद, कृष्णमणि त्रिपाठी, प्रवीन बगड़िया, बिजली सिंह, प्रेमचन्द सिंह, मेराज अहमद, ज्ञानचन्द्र कुंवर, अलि हसन, हजरत अली, बृद्विचंद सिंह, उस्मान, भोला प्रसाद, रब्बुल हसन, सरफराज अहमद, रामप्रित सिंह, मुन्ना अंसारी, ओमप्रकाश पटेल, नवंरग सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।