डीजल-पेट्रोल का दाम बढ़ा भाजपा सरकार जनता का आर्थिक शोषण कर रही है– मनोज सिंह

कुशीनगर. फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता मनोज सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। वर्तमान में कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए सरकार को चाहिए कि डीजल पेट्रोल के दाम कम करे क्योंकि किसान, मजदूर से लेकर व्यापारियों तक की आमदनी न्यूनतम स्तर पर पहुँच गई है।

श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले 17 दिन में भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी की है। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में जब थी तब डीजल पेट्रोल के महंगाई पर बैनर पोस्टर लगाकर सड़को पर उतर रही थी लेकिन आज सत्ता में बैठने के बाद डीजल पेट्रोल के दाम चरम पर पहुंचा दी है। इससे कही न कही सरकार की नाकामी स्पष्ट हो रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता प्रदेश और केंद्र की सरकार से जानना चाहती है, कि आखिर अब महंगाई की मार क्यों ? चुनाव के वक्त महंगाई को मुद्दा बना कर सरकार में आने वाली भाजपा की कथनी और करनी में फर्क दिख रहा है जनता ठगा सा महसूस कर रही है. समय आने पर जनता जरूर जवाब देगी.