गोरखपुर में एक ही परिवार के नौ सदस्य कोविड-19 पाजिटिव मिले, पुलिस कर्मी और दवा कारोबारी भी संक्रमित

गोरखपुर। बुधवार को गोरखपुर जिले में एक ही परिवार के नौ व्यक्तियों सहित कुल 27 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाए गए। गोरखपुर में एक दिन में अब तक यह सर्वाधिक केस हैं। कोविड-19 पाजिटिव में एक दरोगा, दवा की सबसे बड़ी मंडी भालोटिया मार्केट के एक व्यापारी भी शामिल हैं। गोरखपुर में अब कोविड-19 पाजिटिव की संख्या 273 हो गयी है।

बड़हलगंज के एक कपड़ा व्यवसायी के घर के नौ सदस्य कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें चार बच्चे भी हैं। कपड़ा व्यवसायी पूर्व में पाजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में हो रहा था। बाद में उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज शिफ्ट किया गया।

इसके अलावा उरुवा और खोराबार में तीन-तीन लोग, सरदारनगर, मिश्रौली, मियाँ बाजार, खुर्रमपुर, भगत चैराहा, सहजनवा और तुर्कमानपुर में एक-एक व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं।

सीएमओ ने बताया कि गोरखपुर जिले में अब तक 181 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है जबकि 11 लोगों की इस महामारी के कारण मृत्यु हुई है। अभी एक्टिव केस की संख्या 81 है।