स्वास्थ्य

देवरिया में सीएमओ ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ 
 घर-घर पोलियो की खुराक पिलायेंगी 944 टीमें 
देवरिया । पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को सीएमओ डॉ डीबी शाही ने जिला महिला अस्पताल के पल्स पोलियो बूथ का शुभारम्भ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। इस दौरान बूथ पर लोगों में जागरूकता दिखी, जहां 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ ने कहा जो बच्चे किसी कारण बूथ पर नहीं आ सके हैं अगले दिन घर- घर भ्रमण करने वाली टीम पोलियो की खुराक पिलायेंगी। शून्य से पांच वर्ष के 4.79 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए लक्षित किया गया है। आशा, आंगनबाड़ी घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी। सीएमओ ने अपील किया कि टीम जब लोगों के घर पहुंचे तो परिजन शून्य से पांच वर्ष के अपने बच्चों को दवा अवश्य पिलवाएं
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संजय चंद ने बताया यह कार्यक्रम जनपद स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक 6 दिनों तक चलेगा। पहले दिन 1759 एक दिवसीय बूथों, 115 ट्रांजिट बूथ, 45 मोबाईल टीम व अगले दिन 944 टीमों द्वारा भ्रमण करके 4.79 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिसके लिए 317 सुपरवाईजर, 32 ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, 15 ब्लाक स्तरीय जोनल अधिकारियों और 5 तहसील स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बच्चों को एसीएमओ डॉ संजय चंद व सीएमएस डॉ माला सिन्हा ने भी पोलियो की खुराक पिलाई।
इस अवसर पर राजीव मिश्रा, हेमनारायण पांडेय, यूनिसेफ के जिला कोआडिनेटर डॉ हसन फईम, एआरओ राकेश चंद, अरबन के नोडल अधिकारी विनोद मिश्रा, अखिलेश जायसवाल, दिनेश्वर मिश्रा, प्रमोद कुमार यादव, योगेंद्रपति त्रिपाठी, मुकेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts