गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात में से पांच जिलों में कोविड-19 केस की संख्या 100 के पार  

गोरखपुर. गोरखपुर-बस्ती मंडल के 7 जिलों में से पांच जिलों में कोविड-19 के केस 100 से अधिक हो गया हैं. सिर्फ कुशीनगर और महराजगंज जिले में अभी आंकड़े 100 से कम हैं.

गोरखपुर-बस्ती मंडल में मंगलवार को कुल 49 नए केस रिपोर्ट हुए. इसमें गोरखपुर के 10, बस्ती में 13, संतकबीर नगर में 11 , देवरिया में 6, सिद्धार्थनगर में 4 , कुशीनगर में 3 और महराजगंज में दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं.

अब गोरखपुर में कोविड-19 के कुल केस 114 हो गए हैं जबकि बस्ती में 198, संतकबीर नगर में 116, सिद्धार्थनगर में 125 और देवरिया में 101 केस हो चुके हैं. सभी सात जिलों में कोविड-19 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

गोरखपुर जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 10 नए केस रिपोर्ट हुए. इसमें दो दंपत्ति शामिल हैं. जिले में अब कोविड-19 पाजिटिव की संख्या 114 हो गयी. इनमें सात की मौत चुकी है जबकि 25 ठीक होकर घर जा चुके हैं. मौजूदा समय में 79 का इलाज बीआरडी और रेलवे अस्पताल में चल रहा है. कोविड-19 पतितिव पाए गए अधिकतर लोग मुंबई. दिल्ली से लौट कर आये हैं.

महराजगंज में 29 मई को भेजे गए नमूनों में दो की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. दोनों व्यक्ति  महाराष्ट्र से आए हुए हैं और धानी क्षेत्र के रहने वाले हैं.  इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 39 हो गई है. अभी तक कोविड-19 के 66 केस रिपोर्ट हुए हुए हैं.