मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 80 फीसदी परीक्षार्थी सफल

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा में करीब 80 फीसद बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों ने जिले में टॉप किया है।

परीक्षा में जिले के 48 मदरसों के करीब 80 फीसद परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जबकि पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 1747 के करीब थी। परिणाम घोषणा के बाद कामयाब छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी। ज्यादातर मदरसों के छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कई मदरसों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण छात्रों ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया। परीक्षा परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। परीक्षा जिले में बनाए गए सात केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में दो पालियों में हुई थी।

जिले में यह रहे अव्वल

सेकेंडरी परीक्षा- यासमीन खातून, इस्माईल, फैसल अंसारी

सीनियर सेंकेडरी परीक्षा – सानिया हुसैन अंसारी, सैयद मो. आसिम, मो. शाद

कामिल परीक्षा – खालिक अहमद, अजमत अली, अंजुम परवीन

फाजिल परीक्षा – सलमा खातून, अबूबक्र, अनवर जहां