नेपाल से सटे आधा दर्जन गावों में बाढ़ का पानी आया

कुशीनगर/महराजगंज। नेपाल में भारी बारिश की वजह से सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कुशीनगर और महराजगंज के आधा दर्जन गांवों में नदी का पानी या गया है। महराजगंज में ठूठीबारी के पास लक्ष्मीपुर खुर्द गाँव में चंदन नदी का पानी या गया है। कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के दियारा के आधा दर्जन गावों में दो से  ढाई फुट पनि जमा हो गया है।
शुक्रवार की दोपहर बाद नायब तहसीलदार रवि कुमार ने नाव से पहुंच कर हालात का जायजा लिया।  शुक्रवार की शाम गंडक बराज  नदी का डिस्चार्ज तीन लाख क्यूसेक तक पहुँच गया था हालांकि आज नदी था पानी घटा है। आज दिन में गंडक बराज का डिस्चार्ज दो लाख 51 हजार क्यूसेक था।
नायब तहसीलदार रवि कुमार खड्डा क्षेत्र में बाढ़ जायजा लेने पहुंचे
बड़ी गंडक नदी के उफनाने से शिवपुर में स्थित पुलिस चौकी मे बाढ़ का पानी घुस गया है। रेता क्षेत्र के गांव शिवपुर , मरिचहवा ,  बाल गोविंद छपरा, हरिहरपुर, बसंतपुर ,शाहपुर, विंध्याचलपुर,  नारायणपुर, सरेह, सालिकपुर गॉव के सरेह  बलदेव छपरा सूरजपुर मे धान और गन्ना की फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है | शिवपुर सहित कुछ गांव के गरीब लोगों की फूस की रिहायसी झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।