देवरिया में 321 प्रवासी कामगार पाएंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ

देवरिया। कोरोना महामारी के इस दौर में जिले में आने वाले प्रवासियों व उनके परिवार के सदस्यों का अब प्रधानमंत्री जा आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इस विषय पर जिले स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह  ने बताया कि शासन से जिले के 321 लाभार्थियों की सूची आई है, जिनके गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इन परिवारों के प्रत्येक सदस्यों को योजनांतर्गत उपचार की सभी सुविधाएं पंजीकृत अस्पतालों में दी जाएंगी ।
उन्होंने बताया कि  जनपद में कुल 321 प्रवासी कामगारों  को इस योजना में सम्मिलित किया गया है। इसमें देवरिया सदर के 61, बरहज के 30, भटनी  के 19, भागलपुर  के 8, भाटपाररानी  के 20, भलुअनी  के 26, बनकटा  के 21, बैतालपुर 5,   गौरीबाजार  के 10, लार  के 7, देसई देवरिया के 4,  पथरदेवा  के 14, रुद्रपुर  के 41, रामपुर कारखाना  के 18, तरकुलवा  के 2, सलेमपुर के 35 प्रवासी कामगार परिवारों के गोल्डन कार्ड बनेंगे। इन प्रवासी कामगारों के मोबाइल नंबर पर योजना के पंजीकृत अस्पतालों में नियुक्त आरोग्य मित्र के माध्यम से कॉल कराई जा रही है, जिससे लाभार्थी सपरिवार नजदीक के अस्पताल या जिला महिला अथवा पुरुष अस्पताल आकर कार्ड बनवा लें।
इन अस्पतालों में मिलेगी सुविधा
आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबंधक अमरदीप श्रीवास्तव ने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनावाने एवं आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क इलाज का लाभ लेने की सुविधा जनपद में 18 सरकारी एवं 9 निजी चिकित्सालयों समेत कुल 27 चिकित्सालयों में उपलब्ध है । संबद्ध अस्पतालों में आबिदा हॉस्पिटल, आशुतोष हॉस्पिटल, बाबा राघव दास हॉस्पिटल, चौहान चिकित्सालय, सीएचसी बरहज, सीएचसी भागलपुर, सीएचसी भलुअनी, सीएचसी भटनी, सीएचसी बनकटा, सीएचसी गौरीबाजार, सीएचसी भाटपाररानी, सीएचसी मझगांवा, सीएचसी पथरदेवा, सीएचसी रुद्रपुर, सीएचसी सलेमपुर, सीएचसी रामपुरकारख़ाना,  सीएचसी तरकुलवा, सिटी हॉस्पिटल, जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, गरिमा हॉस्पिटल, पीएचसी देसई देवरिया, आरके हॉस्पिटल, सावित्री नर्सिंगहोम, सेवाश्रम नर्सिंग होम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे।