Wednesday, November 29, 2023
Homeसमाचारजनपद25  घंटे बाद विधायक का अनशन खत्म, डेढ़ माह मेँ उरूवा -धुरियापार सड़क...

25  घंटे बाद विधायक का अनशन खत्म, डेढ़ माह मेँ उरूवा -धुरियापार सड़क बनने का भरोसा मिला 

गोरखपुर, 2 मई। उरूवा -धुरियापार सड़क का  जल्द बनवाने की मांग को लेकर रविवार शाम चार बजे से आमरण अनशन पर बैठे चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने 25 घंटे बाद लोक निर्माण विभाग के चीफ़ इन्जिनीयर के आश्वासन समाप्त कर दिया। चीफ़ इन्जिनीयर ने उन्हें भरोसा दिया कि प्रथम 15 दिन मे बारह सौ मीटर और शेष सड़क डेढ़ माह मे बन कर तैयार हो जायेगी। इसके बाद  विधायक को गोला के एसडीएम नलनी कान्त सिंह ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments