मियां साहब ने हजरत सैयद रौशन अली शाह की दरगाह पर पढ़ी फातिहा

गोरखपुर। पांचवीं मुहर्रम को इमामबाड़ा इस्टेट मियां बाजार के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह ‘मियां साहब’ इमामबाड़ा स्थित दरगाह हजरत सैयद रौशन अली शाह पहुंचे। फातिहा पढ़कर दुआ की। इसके बाद अपने खानदानी कब्रिस्तान में बुजुर्गों की कब्रों पर फातिहा पढ़ी।

इस दौरान उनके दोनों पुत्र सैयद आतिफ अली शाह, सैयद अयान अली शाह, जुल्फिकार अहमद, मंजूर आलम, सैयद इरशाद अहमद, अब्दुल्लाह आदि मौजूद रहे। कोरोना महामारी की वजह से शाही जुलूस इस साल स्थगित है। वहीं कर्बला के शहीदों की याद में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने सैयद इरशाद अहमद की नेतृत्व में इमामबाड़ा इस्टेट मियां बाजार के पश्चिमी गेट सहित विभिन्न चौराहों पर जरूरतमंदों में मास्क व फेस शील्ड बांटा। इस मौके पर सज्जाद अली राईन, शाकिर अली सलमानी, मो. असलम सन्नू, शकील शाही, आफताब अहमद, मो. अनीस आदि मौजूद रहे।

हजरत रौशन अली की दरगाह पर चढ़ायी फूलों की चादर

सलमानी वेलफेयर सोसाइटी ने इमामबाड़ा इस्टेट मियां बाजार में हजरत सैयद रौशन अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर फूलों की चादर पेश कर कोरोना वॉयरस से निज़ात की दुआ मांगी। इस मौके पर अकीदतमंदों ने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन व उनके साथियों ने अज़ीम शहादत दी। उनकी याद में घरों के अंदर मजलिस करें। गरीबों को खाना खिला कर उनकी जरूरत पूरा करें। पौधारोपण करें।

इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष कारी जमील सलमानी, गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, शाकिर अली सलमानी, शमीम सलमानी, गुलाम वारिस सलमानी, मकसूद आलम, ताहिर आदि मौजूद रहे।