समाचार

नेपाल के कृष्ण नगर में 37 किलो चरस के साथ दो महिलायें गिरफ़्तार

सिद्धार्थनगर। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नेपाल के कृष्ण नगर की पुलिस ने आज 37 किग्रा चरस के साथ दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया।

कृष्णा नगर (नेपाल ) पुलिस के इंस्पेक्टर प्रताप पौडेल ने बताया कि बुधवार को दिन में दो बजे नेपाल से भारत जाते हुए दो महिलाओं को शांति पुनर्स्थापना गृह के निकट संदेह के आधार पर नेपाली पुलिस दल ने रोका। गहन तलाशी के दौरान बैग और गैस सिलंडर के भीतर गोपनीय ढंग से छुपा कर रखा गया चरस बरामद हुआ।

चरस को छोटे-छोटे प्लस्टिक के पैकेट में छुपा कर विभिन्न सामानों की बीच रखा गया था। पुलिस ने बताया कि चरस की बरामदगी में शांति पुनर्स्थापना केंद्र का भी सहयोग रहा।

इंस्पेक्टर प्रताप पौडेल ने बताया कि चरस के साथ जिला मकवानपुर ,गाउँ पालिका मनोहरी, वार्ड नंबर 09 की शांति तमांग (40) व दांग वार्ड नं0 07 हाल मुक़ाम शिवराज नगर पालिका वार्ड नं 05 बानियाभार की रहने वाली बंसन्त धरती (35)को गिरफ़्तार किया गया है। नेपाली पुलिस अभियुक्तों से  पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि उनके तार कहाँ से जुड़े हैं।