किसानों की मांग नहीं मानी तो वेटरन्स एसोसिएशन दिल्ली कूच करेगा : रामचन्द्र सिंह

कुशीनगर। वेटरन्स एसोसिएशन किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने कहा है कि यदि सरकार सरकार किसानों के माँगों को तत्काल सुलझाने में नाकाम रहती है तो हम पूर्व सैनिक भी आंदोलन में उतरने को विवश होंगे और दिल्ली कूच करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसी भी कीमत पर किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगा। केंद्र सरकार लगातार किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार कराकर किसानों की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन सरकार को यह नही मालूम है कि किसान जाड़ा, गर्मी और बरसात में भी धरती का सीना चीर कर अन्न पैदा कर सकता है तो वह आँसू के गोले या पानी की बौछार से कभी नही डरने वाला है।

श्री सिंह ने कहा कि हमारा संगठन एक समाजसेवी संगठन के साथ साथ किसान हित में भी कार्य करता है। देश के जो भी सैनिक है, वे भी एक किसान के ही बेटे हंै। उन्होंने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है। सरकार किसानों के माँगों का सम्मान करे अन्यथा हमारा संगठन किसान हित में दिल्ली को कूच करने के लिये मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।