डॉ रजनीकांत ‘नवाब ‘ की स्मृति में काव्य संध्या और सुखन नवाब सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

गोरखपुर। नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ रजनीकांत ‘नवाब ‘ की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय काव्य संध्या एवं सुखन नवाब सम्मान 2020 का आयोजन होटल प्रगति इन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अज़ीज़ अहमद थे। अध्यक्षता टी एन श्रीवास्तव वफ़ा गोरखपुरी और संचालन अन्तर्राष्ट्रीय शायर कलीम कै़सर का रहा।

इस सम्मान पाने वाले प्रतिष्ठित साहित्यकारों में जद्दा से डॉ अफ़रोज़ आलम, टी एन श्रीवास्तव वफ़ा गोरखपुरी, बहरिन से अनवर आलम, शारिक खलीलाबादी, नुसरत अतीक, पत्रकार पवन श्रीवास्तव सबा, अनीता पाल सिंह, डॉ सुभाष यादव, फ़ैज़ खुमार, डॉ आर के राय, ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, अयान-अंकिता, शामिल रहे।

मुख्य अतिथि डॉ अज़ीज़ अहमद ने कहा कि डॉक्टर रजनीकांत नवाब मेरे छोटे भाई की तरह थे। वह एक कामयाब चिकित्सक के साथ-साथ समाज सेवी एवं साहित्य प्रेमी भी थे। उनकी स्मृति में उनके जन्मदिन पर इस तरह का आयोजन एक अच्छा संदेश देता है।

डाक्टर कलीम कै़सर ने कहा कि डॉ. रजनीकांत के सामाजिक कार्यों को आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी यादों को जीवंत रखने के लिए उनके नाम से सुखन नवाब सम्मान, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवियों शायरों और समाज में सौहार्द पैदा करने वाले समाज सेवी को देने का निर्णय एक अच्छा और धनात्मक प्रयास है जिसकी शुरुआत उनके जन्मदिवस कर रहे और आगे भी जारी रखा जाएगा।

कार्यक्रम का संयोजन मसीहा वेलफेयर सोसाइटी एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा किया गया जिसके संयोजक मोहम्मद यूसुफ खान एवं आयोजक के रूप में अमरनाथ जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय काव्य संध्या की अंतर्गत डॉ कलीम कैसर, डॉ अफ़रोज़ आलम, अनवर कमाल, वफा गोरखपुरी, नुसरत अतीक, अनीता पाल, शारिक खलीलाबादी, डॉ आर के राय, पवन श्रीवास्तव, डॉ सुभाष यादव, फैज खुमार ने अपनी रचनाओं द्वारा काव्य श्रद्धांजलि डॉक्टर रजनीकांत तो समर्पित की।

इस मौके पर कुमार हर्ष, शैवाल शंकर श्रीवास्तव, ऐश्वर्या पांडे, अमृता राव, जसपाल सिंह, अर्शद जमाल समानी, अर्शद अहमद, डा मुस्तफा खान, कुंवर विनम्र, डॉ अशफाक अहमद, संजय जायसवाल, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।