समाचार

छात्रावासों को खाली कराने के विरोध में कुलपति आवास पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन

गोरखपुर। दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों को खााली कराने के विरोध में सैकड़ों छात्र कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गए। छात्रों का धरना-प्रदर्शन दोपहर 12.30 बजे से शुरू हुआ जो शाम सात बजे तक जारी था। तमाम छात्र इस ठंड में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

एनएययूआई से जुड़े छात्र नेता योगेश प्रताप सिंह ने गोरखपुर न्यूज लाइन को बताया कि कुलपति छात्रावासों को खाली कराने की जिद पर अड़े हैं और इस सम्बन्ध में कई बार आदेश जारी कर चुके हैं। कुलपति के इस आदेश से छात्रावासों में रहने वाले छात्र परेशान हैं। तमाम अनुरोध के बावजूद जब विश्वविद्यालय प्रशासन अपने निर्णय से पीछे नहीं हटा तो विवश होकर छात्रों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि छात्रावासों को खाली कराने का आदेश जब तक वापस नहीं हो जाता है तब तक हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन को हठधर्मिता छोड़ बातचीत के लिए आगे आना चाहिए।

 

Related posts