महराजगंज जिले में आज छह टीकाकरण केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

महराजगंज। कोरोना टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर हैं । हालांकि टीकाकरण की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है। टीकाकरण के लिए पांच जनवरी को छह टीकाकरण केन्द्रों पर पूर्वाभ्यास ( ड्राई रन) होगा। जिन छह केन्द्रों पर पूर्वाभ्यास होगा इनमें तीन शहरी व तीन ग्रामीण केन्द्र के नाम हैं। पूर्वाभ्यास के लिए लोगों की को जिम्मेदारियां तय कर दी गयी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले जिन स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण ( पूर्वाभ्यास) होगा, उनके नाम व मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं।

उन्होंने कहा पूर्वाभ्यास के लिए लगाए गए सभी कर्मचारी पांच जनवरी को अपने तैनाती केन्द्र पर 45 मिनट पहले पहुँच जाएं तथा अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करें।
सीएमओ ने बताया कि केन्द्र पर प्रतीक्षालय, टीकाकरण कक्ष, आब्जर्वेशन कक्ष तथा एईएफआई( टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव से निपटने की व्यवस्था) सुनिश्चित की गयी है।
केन्द्र पर आवश्यक सामग्री की व्यवस्था केन्द्र के नोडल आफिसर के माध्यम से सुरक्षित करायी जायेगी।

इन छह स्थानों पर होगा पूर्वाभ्यास

शहरी क्षेत्र
जिला अस्पताल (एमसीएच विंग), सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल

ग्रामीण क्षेत्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौतनवा , बृजमनगंज तथा निचलौल