जनता समाजवादी पार्टी ने नेपाल में संसद विघटन के विरोध में प्रदर्शन किया

सिद्धार्थनगर। नेपाल में ओली सरकार द्वारा  संसद विघटन के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। जनता समाजवादी पार्टी योजनाबद्ध तरीके से सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। रविवार को तीसरे चरण के संघर्ष के दौरान जसपा ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर कपिलवस्तु ज़िले में जोरदार प्रदर्शन किया।

कृष्णनागर नगर पालिका के गोलघर पर जसपा के प्रदेश प्रवक्ता अकरम पठान के नेतृत्व में जसपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का पुतला फूँकर विरोध प्रदर्शन किया।अकरम पठान ने इस अवसर पर कहा कि ओली सरकार का यह कदम देश को अस्थिर करने वाला तो है ही यह संविधान के भी खिलाफ है। श्री पठान ने कहा कि जसपा सरकार के इस अलोकतांत्रिक, असंवेधानिक व तनाशाहीपूर्ण कदम के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। संविधान की रक्षा के लिए जसपा का हर कार्यकर्ता तत्पर है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश चौधरी,गोपाल चंदेल, छेदी यादव, बृजेश कुमार गुप्ता, नदीम अहमद, जीवन श्रीवास्तव, दीपेंद्र चौधरी, कैलाश चौधरी, निखिल पाठक आदि उपस्थित रहे।
जसपा ने शिवराज नगर नगरपालिका में कृष्णकुमार चौधरी, विजयनगर गाँउ पालिका में जसपा नेता रामनिवास पुरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।