गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन, एक तेंदुआ सहित 13 वन्य जीव आए

गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खंा प्राणि उद्यान गोेरखपुर मेें वन्य जीवों का आना शुरू हो गया है। आज पहले खेप में एक बाघिन, एक मादा तेंदुआ, दो सेही तथा नौ कछुए लाए गए।

आज पशु चिकित्साधिकारी डा0 योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ से एक बाघिन, एक मादा तेंदुआ, एक नर व एक मादा सेही तथा घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र लखनऊ से नौ कछुए लाए गए। सभी वन्य जीवों को प्राणि उद्यान गोरखपुर के निदेशक डा. एच. राजा मोहन, निदेशक, पशु चिकित्साधिकारी
आरके सिंह के निर्देशन में उनको बाड़े में रखा गया।

चिड़ियाघर के निदेशक डा. एच राजा मोहन ने बताया कि वन्य प्राणियों को उनके सम्बन्धित बाड़े में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की गाइड लाइन के अनुसार क्वारंटीन में रखा गया है। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय कुमार मल्ल, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, उपराजिक श्री अजय कुमार तिवारी, चन्द्र भूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, वन्य जीव रक्षक शैलेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंह आदि उपस्थित थे।