‘ किसान आंदोलन और भारतीय मीडिया ’ पर सेमिनार और ‘ उजाला कहां गया ’ का लोकार्पण 21 को

 

गोरखपुर। विमर्श केंद्रित संस्था ‘आयाम’ ने 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन(गोजए) के सभागार में ” किसान आंदोलन और भारतीय मीडिया ” पर सेमिनार और  शायर सरवत जमाल के ग़ज़ल संग्रह ‘ उजाला कहां गया ‘ का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया है।

 

यह जानकारी ‘ आयाम ‘ के संयोजक वरिष्ठ कवि देवेन्द्र आर्य ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का पहले सत्र में शायर सरवत जमाल के ग़ज़ल संग्रह ‘ उजाला कहां गया ‘ का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो चितरंजन मिश्र और डॉ वेद प्रकाश पाण्डेय हैं। दूसरे सत्र में ” किसान आंदोलन और भारतीय मीडिया ” पर सेमिनार होगा जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र दूबे ‘ भाऊ ‘ हैं। बातचीत में एक्टिविस्ट चतुरानन ओझा, किसान नेता शिवाजी राय, आनंद राय, ओंकार सिंह, मनोज सिंह आदि भाग लेंगे।