अधिवक्ता के घर चोरी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कसया में प्रदर्शन किया

कुशीनगर। जिले के दीवानी न्यायालय कसया के निवासी अधिवक्ता संजय सिंह के घर 16 फरवरी को हुई चोरी कि घटना के विरोध में पडरौना, कसया, तमकुहीराज, खड्डा के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। कसया में अधिवक्ताओं ने बाइक रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

कसया तहसील में बार संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय से तहसील कचहरी तक बाइक रैली निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा सौंपा। अधिवक्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि कसया थाने के एसएचओ तहरीर मिलने के बाद आज तक मौके का निरीक्षण करने नहीं गए जिससे साबित होता है कि चोरों को थाना प्रभारी निरीक्षक का संरक्षण प्राप्त है।

बाइक जुलूस का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष ओंकार नाथ पांडे ने किया। जुलूस में पूर्व अध्यक्ष बद्री नारायण दुबे , अनिल त्रिपाठी , आनंद राय, ओमप्रकाश त्रिवेदी , जितेंद्र पटेल, दिव्य प्रकाश मणि त्रिपाठी , ओम प्रकाश पांडे, जयप्रकाश यादव , राकेश श्रीवास्तव, सिकंदर वर्मा , ओम प्रकाश चतुर्वेदी , वीरेंद्र शुक्ला , दीनदयाल मल्ल , अजीत पाठक , दिलीप श्रीवास्तव, विजय सिंह, अखिलानंद तिवारी आदि मौजूद रहे।

खड्डा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिपिन बिहारी श्रीवास्तव तथा महामंत्री अवधेश यादव के नेतृत्व में राजेंद्र जयसवाल , अनूप मिश्रा , कुमोद चंद शर्मा , अनिल सिंह , दीनानाथ सिंह, अमियमय मालवीय, मोहन कुशवाहा ,अजय चौहान , दयानंद मणि त्रिपाठी, अजय गुप्ता , गणेश कुशवाहा , सतीश मद्धेशिया ,आदि ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अरविंद कुमार को सौंप कर शीघ्र खुलासे की मांग किया ।

तमकुहीराज कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, बीके मिश्रा अशोक कुमार राय, एच एन सिंह , प्रदुमन चौबे, संजय, संतोष आदि अधिवक्ताओं ने कुशीनगर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है । घटना की निंदा करते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।