प्रेमचंद पार्क में सांस्कृतिक संध्या 16 को, दो नाटकों का मंचन होगा

गोरखपुर। ‘ बुद्ध से कबीर तक ’ की यात्रा के स्वागत में 16 मार्च की शाम 6 बजे से प्रेमचंद पार्क में ‘ सांस्कृतिक संध्या-ढाई आखर प्रेम का ’ का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में दो नाटकों के अलावा बाँसुरी वादन, लोक और जनगीत गायन होगा। बुद्ध से कबीर तक बैंड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह जानकारी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम कि शुरुआत बुद्ध से कबीर तक ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक गुजरात के डीजीपी विनोद मल्ल के उद्बोधन से होगी। इसके बाद कवि सुरेश चंद्र बाँसुरी वादन प्रस्तुत करेंगे। जेएन शाह और उनके साथी लोक गीत प्रस्तुत करेंगे जबकि कबीर से बुद्ध तक बैंड कबीर भजन सहित प्रेम, सद्भावना के गीत प्रस्तुत करेंगे।

इसके बाद अलख कला समूह की ओर से नाटक ‘ अभी वही है निजामे कोहना-3’ का मंचन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या के आखिर में प्रेरणा कला मंच के रंगकर्मी नाटक ‘ गंगा हो या गांगी ’ का मंचन करेंगे।