जन अधिकार पार्टी ने प्रदर्शन कर कृषि कानून को वापस लेने की मांग की

कुशीनगर। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर कृषि कानूनों को वापस करने सहित 16 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।

ज्ञापन में कृषि कानून को वापस लेने, राष्ट्रीय सम्पतियों को केन्द्र सरकार द्वारा बेचने पर तत्काल रोकने, डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने, पिछड़े , किसानों को खाद ,बीज, कीटनाशक कम दाम पर उपलब्ध कराने , उनकी उपज को बेचने की गारन्टी देने ,दलित व अल्प संख्यक जातियों का उत्पीड़न रोकने, गरीब मजदूरों को एक मुश्त 15 हजार रुपये का सहायता करने, क्रीमीलेयर व्यवस्था रोकने, छोटेे दुकानदारों को जीएसटी से मुक्त करने, बिजली के बिल माफ करने, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, तुर्कपट्टी में लड़की की हत्या की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है।

प्रदर्शन में राकेश कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, धर्मेन्द्र प्रजापति, राज, हरिकेश, विनोद, रंजना खदव, सहदेयी, सुरसती देवी, इन्द्रावती देवी, संगीता देवी शामिल थे।