भारत बंद के समर्थन में भाकियू ने धरना-प्रदर्शन किया

गोरखपुर। भारत बंद के समर्थन में 26 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर स्थित पार्क में धरना दिया। भाकियू नेता दुकानों को बंद कराने के लिए जब निकले तो भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। कुछ देर तक इसको लेकर खींचतान हुई। आखिरकार प्रशासनिक अधिकारी ने पार्क आकर ज्ञापन लिया।

भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सतीश ओझा, जिलाध्यक्ष विनय कुमार शुक्ल, देवरिया इकाई के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप शाही, मुन्ना सिंह, धनंजय सिंह, चैधरी विजय यादव आदि की अगुवाई में कार्यकर्ता 26 मार्च को भारत बंद के आह्वान नगर निगम परिसर पार्क में जुटे और वहां से जुलूस की शक्ल में दुकानों को बंद कराने निकले। भाकियू कार्यकर्ताओं की जुटान को देखते हुए नगर निगम परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को बाहर जाने से रोक दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में खींचतान होती रही। भाकियू कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर आने और ज्ञापन लेने के बाद ही माने।