गोरखपुर में बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम परिसर से जुलूस की शक्ल में ज्ञापन देने डीएम कार्यालय जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें नगर निगम परिसर के अंदर ही रोक दिया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। पुलिस से उनकी धक्का मुक्की भी हुई।

कुछ देर बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार मिश्र ने मौके पर आकर कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि गोरखपुर जिले में आए दिन हत्याएं हो रही हैं। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है। ज्ञापन में गगहा में हुई दो लोगों की हत्या का शीघ्र पर्दाफाश करने, मृतक परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है।

प्रदर्शन में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, प्रेमलता चतुर्वेदी, उदयवीर सिंह, महेन्द्र नाथ मिश्र, रोहन पांडेय, संजय चैबे, प्रवीण पासवान, तौकीर आलम, जितेन्द्र पांडेय, अभिजीत पाठक, संजीव सिंह सोनू, अनिल दूबे, कुसुम पांडेय, दिलीप कुमार निषाद, मोहम्मद अर्शद, अनुराग पांडेय, निर्मला वर्मा, सुमित पांडेय, अंशुमान पाठक आदि शामिल थे।