शहद खाने के लिए पेड़ पर चढ़े भालू को देखने जुटी भीड़

कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के वन प्रमंडल 2 के जटाशंकर चेक नाका के पास शहद खाने पेड़ पर चढ़े भालू की तस्वीर लेने के लिए  लोगों की भीड़ लग गई। किच लोग तो काफी नहदीक तक पहुँच गए। वनकर्मियों ने किसी तरह लोगों को हटाया और भालू को भी पेड़ से उतरवाया।

सोमवार की दोपहर साखू के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाने की लालच में एक भालू पेड़ पर जा चढ़ा। जटाशंकर चेक नाका होकर जंगल भ्रमण पर निकले लोग पेड़ पर चढ़े भालू को देखने के लिए रुक गए और मोबाईल से तस्वीरें लेने लगे। इस चक्कर में आवागमन पर लगभग एक घंटे तक रुका रहा। वन कर्मियों ने लोगों को चेक नाका से दूर किया। करीब एक घंटे के बाद भालू वन कर्मियों के अथक प्रयास के बाद पेड़ से उतरकर वन क्षेत्र में प्रवेश कर गया।

 

वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि अभी शहद का मौसम है। भालू को शहद बहुत पसंद है। शहद खाने के लिए भालू पेड़ पर चढ़ गया था। पर्यटकों से अपील है कि वन्य जीव के साथ छेड़छाड़ ना करें।