एसडीएम सहित चार हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स होंगे पुरस्कृत

देवरिया। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोविड टीके की दोनों डोज लगवा चुके हेल्थकेयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स समूह के लाभार्थियों के बीच एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज और सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय की मौजूदगी में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के चार लाभार्थियों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया, जिन्हे दस अप्रैल को पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला प्राशासन के दिशा-निर्देशन में गठित एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी की तीन सदस्यीय टीम की निगरानी में लाभार्थियों को चयनित किया गया। आयोजित लकी ड्रॉ समारोह में एक बॉक्स में तीन अप्रैल के मध्य वाले लाभार्थियों के काउंटर फाइल रखे गए, जिसे चार साल के बच्चे प्रतीक यादव के हाथों ड्रा कराया गया। जिसमे पहला नाम पुलिस विभाग से प्रकाशचंद पांडेय, दूसरा नाम एसडीएम भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला, तीसरा नाम रामपुरकारख़ाना की आंगनबाड़ी सहायिका बिन्दु देवी और चौथा  नाम आरके हॉस्पिटल के ओमप्रकाश सिंह का चुना गया।
 इस दौरान एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने कहा  कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल हुए लाभार्थियों के लिए लकी ड्रा के आधार पर पुरस्कार वितरण होना है। इसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण के ऐसे लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया था जिन्होंने कोविड टीके की दोनों खुराक सफलतापूर्वक लगवा ली है। पुरस्कार की अधिकतम कीमत दो हजार रुपये प्रति पुरस्कार तक होगी। इन सभी लकी ड्रा विजेताओं को दस मार्च को पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. आलोक पांडेय  ने  45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचकर टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय संक्रमण में उछाल आ रहा है। इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है। टीका लग जाने के बाद भी मॉस्क, दो गज दूरी और हाथों की स्वच्छता संबंधित नियमों का पालन आवश्यक है।
 इस अवसर पर  प्रमोद यादव, अखिलेश जायसवाल, एआरओ  राकेश चंद, विश्नाथ मल्ल, भुनेश्वर शर्मा, रितेश सिंह, मुकेश मिश्रा, वर्षा सिंह, अनूप कुमार शुक्ला, रामभवन यादव, कृष्णमोहन कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।