बीईओ गोपाल शरण का कोराना से निधन, पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण लेने के बाद हुए थे संक्रमित

देवरिया। गौरीबाजार और बैतालपुर के खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ गोपाल शरण का कोरोना से शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। गोपाल शरण पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण लेने के बाद बीमार पड़ गए थे। जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया और फिर उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

42 वर्षीय गोपाल शरण गोरखपुर जिले के कोठा के रहने वाले थे। वह बैतालपुर के बीईओ थे। उन्हें गौरीबाजार का भी प्रभार मिला था। पंचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी और इसके लिए हुए प्रशिक्षण में उन्होंने भाग लिया था। प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद नौ अप्रैल को वह बीमार पड़ गए। जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट कोविड-19 पाजिटिव पायी गयी। इसके बाद वह घर पर होम आइसोलेशन में थे। तबियत गंभीर होने पर उन्हें 19 अप्रैल को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गुरूवार की रात उनका निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार राप्ती नदी के किनारे राजघाट पर किया गया।

गोपाल शरण अपने पीछे पत्नी संध्या मिश्र व तीन बच्चों प्रखर मिश्र (12), शिखर (6) व पुत्री प्रगति मिश्र (4) को छोड़ गए हैं।