शिक्षा मित्र रामभजन निषाद की कोरोना से मौत, चुनाव ड्यूटी के बाद हुए थे संक्रमित

गोरखपुर। खोराबार थाना अंतर्गत ग्राम सभा गौरबरसाइत निवासी मित्र रामभजन निषाद (43) का कोविड-19 संक्रमण से निधन से गया। उनकी तबियत चुनाव ड्यूटी के दौरान खराब हुई थी। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 30 जनवरी को उनकी मौत हो गई।

रामभजन निषाद की पंचायत चुनाव में उरुवा ब्लाक में ड्यूटी लगी थी। चुनाव ड्यूटी के बाद उनकी तबियत खराब हुई तो उन्हें रुस्तमपुर के नहर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की दोपहर उनकी मृत्यु हो गई।  उपचार के दौरान उनके रिश्तेदार आक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भी परेशान रहे।

राम भजन निषाद के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे-आयुषी निषाद (13),प्रियांशु निषाद (11) व दिव्यांशी निषाद (9) हैं।

राम भजन निषाद बेहद मिलनसार मृदुभाषी और संगठन के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने वाले शख्स थे। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर से संगठन ने एक महत्वपूर्ण कर्मठ सिपाही खो दिया है।