मतगणना कार्य में लगे सहायक अध्यापक ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया

देवरिया। पथरदेवा ब्लाक में सोमवार को मतगणना कार्य में लगे सहायक अध्यापक आशीष कुमार यादव ने पुलिस पर बेवजह पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पिटाई से उनके बाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया है, पैर में लिगामेंट इंजरी आई है। उनके सिर में भी चोट है।

श्री यादव ने घटना के सम्बन्ध में देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह बनकटा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मापाली में सहायक अध्यापक हैं। आज उनकी ड्यूटी मतगणना कार्य में पथरदेवा ब्लाक में लगी थी।

वह अपने साथ खाने का कुछ सामान व पानी लेकर आए थे। खत्म होने पर वह पानी व खाने का सामान लेने अपनी बाइक के पास जा रहे थे तभी इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा वहां आए और मुझे लाठियों से पीटने लगे। मैने उन्हें बताया कि मै मतगणन कर्मी हूं, तब भी उन्होंने पीटना जारी रखा। पीटने का कारण पूछने पर उनके साथ के दो-तीन सिपाहियों ने भी लाठी से मारा।