देवरिया में दो दिन में कोविड-19 के 820 नए केस, पांच लोगों की मौत

देवरिया। देवरिया मेें दो दिन में कोविड-19 संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। पिछले दो दिन में जिले में 820 नए केस रिपोर्ट हुए हैं और इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है।
सरकारी बुलेटिन के अनुसार एक मई को देवरिया जिले में 24 घंटे में 429 और दो मई को 391 नए केस रिपोर्ट हुए। एक मई को तीन और दो मई को दो कोविड मरीजों की मौत हुई।

जिले में पिछले वर्ष से अब तक कुल 12297 पाजिटिव केस आए हैं जिसमें 9709 स्वस्थ हो गए हैं। इस अवधि में कुल 131 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त एक्टिव केस 2457 हैं। होम आइसोलेशन में 1637 व्यक्ति हैं जबकि 128 लोगों का जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे जिलों में 89 मरीजों को रेफर किया गया है।