भाकपा माले का आरोप-भलुअनी मध्य सीट पर मतगणना में धांधली कर पार्टी प्रत्याशी को हराने की साजिश

देवरिया। भाकपा माले नेताओं ने आरोप लगाया है कि वार्ड नं0 26 भलुअनी मध्य से उनके जीते प्रत्याशी को हराने की साजिश रची जा रही है। सात सौ अधिक वोट की बढ़त के बावजूद यहां रीकाउंटिंग की जा रही है और मतगणना स्थल से भाकपा माले समर्थित प्रत्याशी और उनके एजेंट को हटा दिया गया है।

भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य राम किशोर वर्मा ने आज सुबह जारी विज्ञप्ति में कहा कि भलुअनी मध्य वार्ड नम्बर 26 से भाकपा (माले) प्रत्याशी कलक्टर शर्मा चुनाव लड़े हैं। वह अपनी सीट पर 700 मतों से जीत गए हैं। इसके बाद रिट्िर्नंग अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला मुख्यायल जाने को कहा और उनके जाने के बाद इस सीट पर रीकाउंटिंग करने की घोषणा कर दी। कलक्टर शर्मा को जब यह बात पता चली तो वह वापस मतगणना स्थल पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

श्री वर्मा ने कहा कि रीकाउंटिंग के बहाने इस सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने की कोशिश हो रही है। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। श्री वर्मा ने इसकी सूचना राज्य निर्वाचान आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को दी है।