शिक्षा मित्र 31 मई को ‘ वादा याद दिलाओ ‘ प्रदर्शन करेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र भाजपा सरकार को वादा याद दिलाने के लिए 31 मई को ‘ वादा याद दिलाओ ‘ प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा मित्र यह प्रदर्शन लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों से करेंगे।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्र है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षामित्रों की समस्याओं को 3 महीने में हल करने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद साढ़े चार साल गुजर जाने के बाद भी हमारी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। शिक्षा मित्रों को  20 वर्ष की  सेवा के बाद भी अधिकारों से वंचित रखा गया है। पंचायत चुनाव में 200 से अधिक शिक्षा मित्रों ने संक्रमण के चलते अपना जान गंवा दी जिनके परिजनों को अब तक न मुआवजा मिला है ना ही उनके परिवार के सदस्य को नौकरी मिली। यदि हमारी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो शिक्षामित्र सड़क पर आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होगा। अभी हम 31 मई को लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए वादा याद दिलाओ प्रदर्शन करेंगे।