मदरसा हुसैनिया में लगा कोरोना टीकाकरण कैम्प, 46 को लगा टीका 

गोरखपुर। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ और स्टार हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर में कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाया गया। कैंप में 46 लोगों को टीके का पहला डोज लगाया गया।

ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय, प्रधानाचार्य हाफ़िज़ नज़रे आलम व पार्षद उज़ैर अहमद ने फीता काटकर कैम्प का उद्घाटन किया।

कैंप मे आये हुए लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक कर कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। कैम्प में यूनिसेफ के गुलज़ार अहमद, शिवांगी गुप्ता, वसीमा, संदीप श्रीवास्तवा, स्टार हॉस्पिटल की सरीता, अभिषेक, फारूक व मदरसा हुसैनिया के मो. रियाजुद्दीन, नवेद आलम, अब्दुल हमीद, मो. क़ासिम, शबीह आज़मी, मो. नसीम खान, इरफ़ान आदि मौजूद रहे।