प्रो.राजेश मल्ल प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव चुने गए

गोरखपुर। प्रेमचंद साहित्य संस्थान की प्रबंधकारिणी समिति की 13 जून की शाम पांच बजे हुए वर्चुअल बैठक में प्रो राजेश मल्ल को संस्थान का नया सचिव चुना गया।
संस्थान की बैठक में सचिव मनोज कुमार सिंह ने अपने को सचिव पद से मुक्त करने का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से प्रो राजेश मल्ल को सचिव चुना गया।
प्रो राजेश मल्ल संस्थान के संस्थापकों में से एक हैं। वह पूर्व में भी सचिव पद पर रह चुके हैं।
बैठक में संस्थान द्वारा ‘ कर्मभूमि ’ नाम से प्रकाशित होने वाली स्मारिका को इसी नाम से अर्धवार्षिक पत्रिका के रूप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रेमचंद साहित्य संस्थान की वेबसाइट भी प्रेमचंद जयंती पर लांच की जाएगी। इस वेबसाइट में संस्थान की गतिविधियों, प्रकाशन के अलावा प्रेमचंद साहित्य को एक स्थान पर संजोने का कार्य किया जाएगा।
प्रबंधकारिणी समति की बैठक में संस्थान के अध्यक्ष प्रो रामदेव शुक्ल, निदेशक प्रो सदानंद शाही, प्रो अनिल कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नितेन अग्रवाल, अशोक चौधरी उपस्थित रहे।