सरैया चीनी मिल कर्मचारी व किसान आंदोलन कमेटी के अध्यक्ष बने कालीशंकर

गोरखपुर। युवा समाजवादी नेता कालीशंकर को “सरैया चीनी मिल कर्मचारी व किसान आंदोलन कमेटी ” का अध्यक्ष बनाया गया है। किसानों व श्रमिकों ने विश्वास जतया कि कालीशंकर आंदोलन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कर्मचारियों और किसानों की आवाज को मजबूती के साथ सड़क से लेकर न्यायालय तक बुलंद करेंगे और जल्द ही उनके क्रन्तिकारी नेतृत्व में बकया भुगतान होगा।

आंदोलन कमेटी का अध्यक्ष बनने पर कालीशंकर ने कहा कि वे हजारों किसानों मजदूरों और कर्मचारियों के लगभग रुपया 100 करोड़ बकाया भुगतान दिलवाने को लेकर के आंदोलन को और मजबूती देने का काम करेंगे तथा जनहित याचिका के माध्यम से उच्च न्यायालय में भी गुहार करेंगे।

कालीशंकर ने सरैया चीनी मिल सरदार नगर के कर्मचारी नेता बनारसी सिंह व किसानो तथा अन्य कर्मचारियों व श्रमिको को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए चुना है।

कालीशंकर ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई को सरैया चीनी मिल के बकाया भुगतान को लेकर के किसानों और श्रमिकों का मिल गेट पर धरना है जिसमें किसान और कर्मचारी अपनी आवाज को मजबूती से उठाएंगे।