ए के लारी, चन्द्र मिश्र, डॉ इफ़्तेख़ार अहमद, राम राज सिंह गोंड को दिया गया जनमित्र सम्मान

वाराणसी। मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास ने गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में रोजगार सृजन के लिए व्यावहारिक कदम उठाने एवं नीतिगत बदलाव व शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए श्रीचन्द्र मिश्र, बहुलतावाद व समावेशी संस्कृति का प्रतीक बनारस व बनारसीपन के संरक्षण के उत्कृष्ट योगदान के लिए ए0 के0 लारी, समुदाय के लिए संवैधानिक जनसंघर्षो के उत्कृष्ट कार्य के लिए डा0 इफ़्तेख़ार अहमद, आदिवासी अधिकार के लिए अहिंसक व संवैधानिक जनसंघर्षो के उत्कृष्ट कार्य के लिए राम राज सिंह गोंड को “जनमित्र सम्मान” से नवाजा गया |

कार्यक्रम में कोरोना काल में एक योद्धा के रूप में समुदाय व समाज में लगातार सतत कार्य करने वाले राज कुमार गुप्ता को “कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र” दिया गया।कार्यक्रम में  डा0 महेंद्र प्रताप, रागिब अली, जै कुमार मिश्र, श्रुति नागवंशी, डा0 लेनिन रघुवंशी, शिरीन शबाना खान, फरहत शबा खानम, पिंटू गुप्ता, छाया कुमारी, ज्योति कुमारी, आनंद प्रकाश, रिंकू पाण्डेय, शुशील चौबे, अरविन्द, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

 

सोनभद्र के उम्भा गाँव के आदिवासी पीडितो को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में सोनभद्र के आदिवासी उम्भा गाँव के दबंग और प्रसाशन से पीड़ित लोगों को नके हौसले को बुलंद करने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोनभद्र के उम्भा के आदिवासियों पर दबंगों और पुलिस यातना पर एक पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही वाराणसी समेत अन्य जिलो के यातना पीडितो का भी सम्मान किया गया |