महराजगंज में आज 72 हजार लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य

महराजगंज। जिले में छह सितंबर दिन सोमवार को कोविड टीकाकरण के लिए महा अभियान चलेगा। इस अभियान में 72 हजार लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी 12 ब्लॉकों के गाँवों का चयन कर लिया गया है। पहले से प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण के लिए मौके पर ही पंजीकरण हो जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आईए अंसारी ने बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए छह सितंबर को महा अभियान चलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कुल 72 हजार लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया हैं, वह अपने नजदीक के गाँव में जाकर टीका लगवा लें। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। टीका लगवाने के बाद भी सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करते रहें।

इन गांवों में लगेगा टीका

यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि छह सितंबर को जिन गाँवों में कोविड का टीका लगेगा उन गांवों का चयन कर लिया गया है।
चयनित गाँवों में सदर ब्लाक के इमिलिया, चेहरी, रसूलपुर, पकड़ी खुर्द, बाॅसपार, करमहा, धानी ब्लाॅक के डुमरिया, सोनौरा, बेलमा, सोनौरा खुर्द, खड़खड़िया, मेझुका, मिठौरा ब्लाॅक के पनेवा पनेई, बौलिया राजा, खोंस्टा, नाथनगर, बेलभरिया, चैनपुर के नाम हैं।

इसी प्रकार निचलौल ब्लाॅक के गौरा निपनिया, बरगदही, सेमरहना, जमुई कला, लोहरौली, धमौर, सिसवा ब्लाॅक के बरवा विद्यापति, मुंडेरा खुर्द, पिपरिया, हरपुर पकड़ी, गौरा दूबे, घुघली ब्लाॅक के भरवलिया, पिपरिया करजहां, अहिरौली, बैरिया, सिरसिया, बेलवाटीकर, रामपुर बल्डिहा, मटकोपा, बसंतपुर, बरगदवा माधोपुर, बाॅसपार मिश्र, परसौनी बुजुर्ग गांव में टीका लगेगा।

परतावल ब्लाॅक में ग्राम पंचायत अमवा, देवीपुर, बरगदवा, छातीराम,परतावल, परसौना, बुधिरामपुर, बेलराई,सोहवल, पकड़ी दीक्षित, बरियारपुर, छपिया, फरेन्दा ब्लाॅक के बड़हरा देवीचरण, गोपालपुर शाह, मथुरा नगर खास, ठाकुर नगर, अजगरहा, सिसवनिया खुर्द,अगया, बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत चंदनपुर, दुर्गापुर, केसौली, शिकारगढ़ , सोनाबंदी तथा बड़गो में टीका लगेगा।

लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सुकरौली उर्फ सूर्यपूरा, परमेश्वरपुर, हरैया रघुवीर, धुसवा कला, सेमरहवा, रघुनाथपुर तथा नौतनवा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत शिवपुरी, रेहरा, गनवरिया, बरवा कला, दुर्गापुर, करौता, अमहवा, तथा करमहवा में जबकि पनियरा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत सोहास, मुजुरी, महुअवा शुक्ल, मंसूरगंज, हरखपुरा तथा खैचा चयनित गाँवों में टीका लगेगा।