समाचार

कोविड-19 टीकाकरण में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए मुसहारों ने प्रदर्शन किया

कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के बुढ़वा जंगल ग्राम पंचायत के मुसहर समुदाय के लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

मुसहर समुदाय के लोगों का कहना था कि जब वे टीका लगवाने जाते हैं तो मुसहर बिरादरी के लोगों से बाहर ही चप्पल निकलवा दिया जाता है जबकि ऊंची बिरादरी के लोग बिना चप्पल निकाले टीकाकरण करा लेते हैं। हम लोगों को टीकाकरण के लिए सुबह से ही लाइन में खड़ा करा दिया जाता है तथा एक से दो दर्जन लोगों को टीका लगने के बाद कहा जाता है कि आप लोगों का टीका खत्म हो गया।

मुसहारों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण टीम को  प्रधान तथा कोटेदार अपने घर ले जाकर ऊंची जाति के लोगों का टीकाकरण करा रहे हैं । इससे हमारी बिरादरी की लोगों को टीका लगाने में उपेक्षा की जा रही है।

प्रदर्शन के बाद मुसहर समुदाय के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर इसकी जांच कराकर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की।