Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारजनपदएक दशक बाद होगा गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव

एक दशक बाद होगा गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव

प्रो जितेन्द्र नाथ तिवारी बने चुनाव अधिकारी

गोरखपुर, 2 सितम्बर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 10 वर्ष बाद छात्र संघ चुनाव कराने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक सितम्बर की शाम छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लेते हुए विधि संकाय के डीन प्रो जितेन्द्र नाथ तिवारी को चुनाव अधिकारी बना दिया। उम्मीद है कि 25 सितम्बर को दीक्षांत समारोह सम्पन्न होने के बाद छात्र संघ चुनाव होंगे।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव उच्च न्यायलय के लखनउ पीठ में दायर शोध छात्र प्रदीप कुमार शुक्ला की याचिका पर स्टे के कारण नहीं हो पा रहा था। यह याचिका वर्ष 2012 में दाखिल की गई थी। श्री शुक्ल ने कुछ दिन पहले याचिका वापस लेने की अर्जी दी जिसे उच्च न्यायालय ने 31 अगस्त को स्वीकार कर लिया। इसकी जानकारी होने के बाद कुलपति प्रो अशोक कुमार ने एक सितम्बर की शाम छात्र संघ चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया।
एक पखवारा पहले ही विश्वविद्यालय ने इस याचिका का हवाला देते हुए छात्र संघ चुनाव नहीं कराने की बात कही थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments