गोरखपुर, 5 अगस्त। इंडियन आर्थों एसोसिएशन द्वारा 3-5 अगस्त को राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस मुहिम के मौके पर पूरे भारत में पांच हजार निशुल्क आर्थों सर्जरी की गयी। गोरखपुर जनपद में 31 निशुल्क आर्थों आपरेशन हुए। संस्था के जिलाअध्यक्ष डा.रवि कांत व सचिव डा. अम्बुज श्रीवास्तव ने यह जानकारी आज प्रेस क्लब में दी।
31 निशुल्क आर्थों आपरेशन हुए
RELATED ARTICLES