Sunday, May 28, 2023
Homeस्वास्थ्यमहराजगंज में 4.36 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो वैक्सीन की खुराक

महराजगंज में 4.36 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो वैक्सीन की खुराक

883 टीम घर-घर जाकर छूटे बच्चों को पिलाएगी खुराक

महराजगंज। जनपद में 4.36 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पल्स पोलियो अभियान में 23 जून को कुल 1368 बूथों पर पोलियो दवा पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर क्षमा शंकर पांडेय ने बताया कि जनपद के 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक देने के लिए कुल 3750 कर्मचारी लगाए जाएंगे।
इन कर्मचारियों में 919 आशा,2016 आंगनबाड़ी व अन्य विभागीय कर्मचारी सम्मिलित हैं। बूथ पर पोलियो ड्राप पिलाने के बाद छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर ड्राप पिलाने के लिए 883 टीम लगाई जाएगी।

टीकाकरण अधिकारी/ डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी ने बताया कि पोलियो ड्राप पिलाने के लिए शहरी क्षेत्र में 48 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 1320 पोलियो बूथ बनाए गए हैं।

पल्स पोलियो अभियान के पर्यवेक्षण के लिए कुल 264 पर्यवेक्षण लगाए जाएंगे। बूथों पर पोलियो की खुराक पहुंचाने के लिए कुल 70 वाहन लगाए जाएंगे।

टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बीते अप्रैल माह में चलाए गए पल्स पोलियो अभियान में 0-5 वर्ष आयु वर्ग के करीब् 4.36 लाख बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गई थी। इन बच्चों में 54884 बच्चे शहरी क्षेत्र के तथा 3.81लाख बच्चे ग्रामीण क्षेत्र के रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments