समाचार

गोरखपुर जिले में सितम्बर महीने के 19 दिन में 4765 कोविड-19 पाजिटिव केस

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में सितम्बर महीने के 19 दिन में 4,765 कोविड-19 पाजिटिव केस सामने आए हैं। गोरखपुर जिले में शनिवार को 212 नए केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 912 हो गयी। इसमें 12140 पाजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 1563 एक्टिव केस हैं। गोरखपुर जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 165 तक पहुंच गयी है।

गोरखपुर जिले में जुलाई महीने से कोविड-19 संक्रमण में काफी तेजी आयी है। शुरू के तीन महीनों-अप्रैल, मई, जून में संक्रमण की रफतार धीमी रही लेकिन उसके बाद इसने जो रफतार पकड़ी है, उस पर अभी तक अंकुश नहीं लगाया जा सका है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में सिर्फ एक केस रिपोर्ट हुआ था। मई महीने में 65 और जून में 383 पाजिटिव केस सामने आए। जुलाई में कोविड-19 पाजिटिव की संख्या तेजी से बढ़ी। इस महीने 1566 केस रिपोर्ट हुए।

अगस्त महीने में गोरखपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण और तेज हो गया। इस महीने कुल 7296 केस रिपोर्ट हुए और कुल पाजिटिव की संख्या 9407 पहुंच गयी।
सितम्बर महीने के 19 दिनों में 4,765 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। नौ सितम्बर को अब तक सबसे अधिक 420 केस रिपोर्ट हुए। इसी महीने की छह तारीख को 388 नए केस रिपोर्ट हुए थे।

गोरखपुर अब यूपी के कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित उन सात जिलों में शामिल हो गया है जहां दस हजार से अधिक पाजिटिव केस सामने आए हैं।