Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारराज्ययूपी की चीनी मिलों पर अब भी 4,798 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया

यूपी की चीनी मिलों पर अब भी 4,798 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों पर वर्तमान पेराई सत्र का 4,798 करोड़ रूपए का गन्ना मूल्य अभी भी बकाया है. गन्ना विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक अक्टूबर तक प्रदेश की चीनी मिलों पर 33,048 करोड रूपए की देनदारी थी जिसमें से अब तक 27,863 करोड़ का भुगतान हुआ है. अभी भी 15.69 फीसदी यानि 4,798 करोड़ रूपए बकाया है.

अब जबकि नया पेराई सत्र शुरू होने को है पिछले सत्र का गन्ना मूल्य बकाया होना किसानों को उद्द्वेलित कर रहा है. किसान संगठन इस मुद्दे पर आंदोलित हो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अनुसार प्रदेश की 119 चीनी मिलों ने 2018-19 के पेराई सत्र में 1,031.67 लाख टन गन्ने की पेराई करते हुए 118.22 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है. गन्ना रिकवरी 11.46 फीसदी है. विभाग का दावा है कि पिछले तीन वर्षों के मुकाबले रिकवरी बढ़ी है. वर्ष 2015-16 में रिकवरी 10.62, 2016-17 में 10.61 और 2017-18 में 10.84 फीसदी थी.

विभाग की वेबसाइट पर अपलोड इस विवरण के अनुसार वर्ष 2017-18 पेराई सत्र का 35,423 करोड़ और उसके पहले के सत्रों का अवशेष 10,636 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया है. इस तरह पिछले दो सत्रों में कुल 74,309 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है.

विभाग के अनुसार वर्ष 2015-16 में 646 लाख टन, 2016-17 में 827 लाख टन और 2017-18 में 1,112 लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी और चीनी उत्पादन क्रमशः 68 लाख टन, 88 लाख टन, 120.50 लाख टन था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments