समाचारस्वास्थ्य

48 घंटे में मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस से 9 बच्चों की मौत

इंसेफेलाइटिस से अब तक 224 बच्चों और 16 वयस्कों की हो चुकी है मौत
गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज में अब तक 174 मौतें
गोरखपुर, 13 सितम्बर। बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू चिकित्सालय में 48 घंटे में इंसेफेलाइटिस से 9 बच्चों की मौत हो गई। इस दौरान 14 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके साथ ही इस वर्ष इंसेफेलाइटिस से मरने वालों की संख्या 240 हो गई है जिसमें 224 बच्चे थे।
पिछले 48 घंटे में जिन 9 बच्चों की मौत हुई उनमें गोरखपुर और देवरिया के तीन-तीन और कुशीनगर, सिद्धार्थनगर व संतकीबरनगर के एक-एक बच्चे थे।
बीआरडी मेडिकल कालेज मंे एक जनवरी से 12 सितम्बर तक इंसेफेलाइटिस के कुल 964 मरीज भर्ती किए गए। इनमें 915 बच्चे और 49 वयस्क थे। इनमें से 224 बच्चों और 16 वयस्कों की मौत हो गई। अभी भी 116 मरीज भर्ती हैं। यहां उल्लेखनीय है कि बीआरडी मेडिकल कालेज में गोरखपुर,बस्ती, आजमगढ़, देवीपाटन मंडल के अलावा बिहार और नेपाल से भी इंसेफेलाइटिस मरीज इलाज के लिए आते हैं।
अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय के अनुसार 9 सितम्बर तक गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज जिले में अब तक इंसेफेलाइटिस से 1231 लोग प्रभावित हुए जिनमें से 174 की मौत हो गई। गोरखपुर में 333, कुशीनगर में 364, देवरिया में 350 और महराजगंज में 184 लोग इंसेफेलाइटिस से प्रभावित हुए जिनमें से क्रमशः 72, 51, 32 और 19 की मौत हो गई।

Related posts