समाचार

गोरखपुर में वितरित किये गए 5459 आयुष्मान कार्ड

गोरखपुर। आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार अभियान के तहत 11 अक्टूबर को जिले के  20 स्थानों पर 5459 आयुष्मान कार्ड बना कर वितरित किये गए। अंत्योदय कार्ड धारक को सिर्फ आधार कार्ड और राशन कार्ड के जरिये आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा मिल रही है। गोरखपुर जिले में अब तक 1.26 लाख परिवार इस योजना से जोड़े जा चुके हैं ।

गोरखपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और महापौर सीताराम जायसवाल ने आयुष्मान कार्ड वितरित किया।

योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में 128, गगहा में 319, सरदारनगर में 344, खोराबार में  291, बेलघाट में  366, भटहट में 279, कैम्पियरगंज में  198, जंगल कौड़िया में  253, चरगाँवा में 344, पिपराइच में 267, पाली में 205, सहजनवा में 407, पिपरौली में 288, खजनी में 380, बांसगांव में 211, कौड़ीराम में  350, उरुवा में 231, गोला में 195, डेरवा में 203, ब्रहमपुर में 390 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। सभी स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के जरिये कार्ड वितरित कराया गया और लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में संवेदीकृत किया गया।

डॉ सिंह ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 2.0 अभियान के दौरान जिले ने 23973 आयुष्मान कार्ड बनाया है। कार्ड बनाने के मामले में पखवाड़े के दौरान जिला पहले स्थान पर है । जिले में अभियान को जारी रखा गया और रोजाना औसतन 3000 आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं ।

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में 1600 वीएलई, 40 वीएलएस और संबद्ध अस्पताल कार्ड बनाने के अभियान में जुटे हुए हैं । जिले में करीब 1.26 लाख अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी योजना से जोड़ा गया है। यह लोग भी सिर्फ राशन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं । लाभार्थी किसी भी संबद्ध निजी और सरकारी अस्पताल, सहज जनसेवा केंद्र और कामन सर्विस सेंटर (सीएसससी) से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।