Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारराज्यभाजपा ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के पाँच सीटिंग एमएलए को टिकट दिया

भाजपा ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के पाँच सीटिंग एमएलए को टिकट दिया

सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर, 17 जनवरी। भाजपा ने गोरखपुर-बस्ती की छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। घोषित उम्मीदवारों में सभी पार्टी के सीटिंग विधायक हैं। गोरखपुर देहात से जीते विजय बहादुर चूंकि सपा में चल गये हैं इसलिए इस सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।
भाजपा उप्र के दो विधानसभा चुनाव में केवल सात सीटों पर सिमटी हुई है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में सात जिले है। विधानसभा चुनाव के इतिहास पर गौर करें तो सिद्धार्थनगर की पांच सीटों में बांसी, देवरिया की सात सीटों में देवरिया सदर, गोरखपुर की नौ सीटों में गोरखपुर शहर, ग्रामीण, खजनी, महराजगंज की पांच सीटों में फरेंदा, कुशीनगर की सात सीटों में फाजिलनगर में ही खाता खुला। वहीं बस्ती की पांच व संतकबीरनगर की तीन सीट पर भाजपा का कोई प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सका।

भाजपा यह अच्छी तरह जानती है कि 265 प्लस करना है तो यहां से ठीक-ठाक संख्या में सीट निकालनी पड़ेगी। इसलिए सीटिंग विधायकों की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।

👉यह विधायक है उप्र विस चुनाव 2017 के उम्मीदवार

-गोरखपुर शहर – डा. राधा मोहन दास अग्रवाल
-बांसी — जय प्रताप सिंह
-खजनी (सु) — संत प्रसाद
-फाजिलनगर — गंगा सिंह कुशवाहा
-देवरिया — जन्मेजय सिंह

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments