आडियो - विडियोसमाचार

थोड़ी सी बारिश और शहर का सूरतेहाल तो देखिए

गोरखपुर, 30 मई। आज दो चक्रों में हुई बारिश से शहर के गोलघर सहित तमाम स्थानों पर जलजमाव हो गया। जलजमाव ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। हालत यह हो गई कि गोलघर में कई दुकानों के अंदर पानी घुस गया और खरीद-फरोख्त बंद हो गई। दुकानदार दुकान से पानी निकालते देखे गए।

IMG_20170530_133906
आज सुबह और दोपहर में कुछ देर तक जोरदार बारिश हुई। बारिश से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहर के तमाम जगहों-गोलघर, विजय चौक, धर्मशाला, बशारतपुर आदि स्थानों पर सड़क पानी में डूब गए।

IMG_20170530_134004
गोलघर में दुकान से पानी निकलता दुकानदार

नालियों का गंदा पानी उफन कर उपर आ गया और लोगों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई जगहों पर पर तालाब जैसे दृश्य नजर आए।

धर्मशाला बाजार
धर्मशाला बाजार

इस बारिश ने जता दिया कि बरसात में जलजमाव को रोकने के लिए नगर निगम की तैयारी कितनी खोखली है।

बशारतपुर
बशारतपुर

शहर के बड़े नालों की अभी तक पूरी सफाई नहीं हो पाई है और नाले पूरी तरह पटे हुए हैं। यही कारण था कि बारिश से जगह-जगह भारी जलजमाव हो गया।

IMG_20170530_142422

Related posts