Wednesday, March 22, 2023
Homeसाहित्य - संस्कृतिप्रो. परमानंद श्रीवास्तव की स्मृति में 9-10 फरवरी 2020 को गोरखपुर में...

प्रो. परमानंद श्रीवास्तव की स्मृति में 9-10 फरवरी 2020 को गोरखपुर में युवा कविता पर होगा कार्यक्रम

गोरखपुर। गोरखपुर के साहित्यिक-सांस्कृतिक संगठन प्रख्यात साहित्यकार प्रो. परमानंद श्रीवास्तव की स्मृति में 9-10 फरवरी 2020 को गोरखपुर में युवा कविता पर केन्द्रित कार्यक्रम करेंगे।

यह निर्णय प्रो परमानंद श्रीवास्तव की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 4 नवम्बर को प्रेमचंद पार्क में आयोजित स्मृति सभा में लिया गया। यह भी तय किया गया कि अब प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में प्रो परमानंद श्रीवास्तव की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह स्मृति सभा प्रेमचंद साहित्य संस्थान ने आयोजित की थी। इसमें वरिष्ठ कवि रवीन्द्र श्रीवास्तव ‘ जुगानी भाई , वरिष्ठ पत्रकार जगदीश लाल श्रीवास्तव, कथाकार एवं रंगकर्मी राजाराम चौधरी, पत्रकार मनोज कुमार सिह, पतहर पत्रिका के सम्पादक चक्रपाणि ओझा, प्रबंधक विभूति ओझा, प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सुजीत कुमार श्रीवास्तव, बैजनाथ मिश्र, भाकपा माले के जिला सचिव राजेश साहनी, युवा कवि संजय गुप्ता अबोध, अतुल राम त्रिपाठी, विकास द्विवेदी, अरूण प्रकाश पाठक, देशबंधु, विजय यादव, संजय यादव, नित्यानंद त्रिपाठी , अलख कला समूह के आशुतोष पाल, अनन्या आदि उपस्थित थे।

स्मृति सभा में जुगानी भाई, जगदीश लाल श्रीवास्तव, राजाराम चौधरी, मनोज कुमार सिंह ने प्रो परमानंद श्रीवास्तव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन साहित्य के लिए जिया। उन्होंने युवा रचनाशीलता को हमेशा प्रोत्साहित व रेखांकित किया।
कार्यक्रम में कवि संजय गुप्ता अबोध व अतुल राम त्रिपाठी ने कविता पाठ किया। इस मौके पर युवा रंगकर्मी अनन्या को उनके जन्म दिन पर बधाई देते हुए उन्हें पुस्तक भेंट किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments